श्री पी. के. सिन्हा
श्री पी. के. सिन्हा
Designation : Chairman-cum-Managing Director
Email Id:cmd.ncl.cil@coalindia.in
Phone Number:07805-266621
Address:P.O.- Singrauli Colliery, Dist : Singrauli, M.P.-486889
श्री बिमलेंदु कुमार
श्री बिमलेंदु कुमार
पद: निदेशक(कार्मिक)
ईमेल:dp.ncl@coalindia.in
फोन नंबर:07805-266612
पता:पो॰ओ॰-सिंगरौली कोलियरी,जिला-सिंगरौली,(म॰प्र॰)पिन-486889
डॉ अनिंद्य सिन्हा
श्री अनिंद्य सिन्हा
पद: निदेशक (तकनीकी/संचालन)
ई-मेल आईडी:dto.ncl@coalindia.in
दूरभाष :07805-266607
पता:पो॰ओ॰-सिंगरौली कोलियरी,जिला-सिंगरौली,(म॰प्र॰)पिन-486889
डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, (डीआईएन-08069992), एक स्नातक खनन अभियंता, कोयला खदानों के प्रबंधन के लिए प्रथम श्रेणी का खान प्रबन्धक की क्षमता का प्रमाण पत्र एवं पोलैंड से डॉकटरेट की उपाधि, ने उनके भारत एवं विदेशों में कोयला क्षेत्रों में कार्य करने के 35 से अधिक वर्षो का अनुभव रहा है। आपका 10 वर्षो तक सीआईएल में बीसीसीएल एवं एमसीएल की खुली एवं अंडरग्राउंड खदानों में, 3 वर्षो का पोलैंड में शेक्षणिक अनुसंधान, 20 वर्षो का सीएमपीडीआईएल में खान प्लानिंग एवं डिज़ाइन में एवं 2 वर्षो का कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, में कोल ऊर्जा ईंधन एवं लीगनाइट के विकास नीति की योजना पर कार्य करने का अनुभव रहा है।
डॉ॰ सिन्हा ने 30.04.2020 को निदेशक (तकनीकी), एनसीएल का पदभार संभाले। आपकी वर्तमान पदस्थपना से पूर्व, आप भारत सरकार के कोयला मंत्रालय में प्रोजेक्ट सलाहकार (संयुक्त सचिव के समान पद) पर रहे। आपने कोयला मंत्रालय को सभी तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग किया, खासकर कोयला खनन परियोजना के विकास में, कोयला एवं लीगनाइट के अन्वेषन में, सीबीएम/सीएमएम, माइन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, क्लीन कोल टेक्नालजी, जिसमे कोल वॉशिंग, कोल गैसिफिकेसन, यूसीजी, सीटीएल, कोयला निकासी के लिए बुनियादी ढांचा आदि। आप फरवरी, 2018 से सीएमपीडीआईएल में सरकारी नामित निदेशक के पद पर भी रहे है।
डॉ॰ सिन्हा ने खनन अभियंता में वर्ष 1984 में स्नातक एवं वर्ष 1986 में स्नात्कोतर की डिग्री इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम) जो वर्तमान में आईआईटी(आईएसएम), धनबाद है से प्राप्त किया। आपने अपने बैच में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किया, आईएसएम में अनेकों पुरस्कार/स्कॉलर्शिप प्राप्त करने के अलावा, आपको एमजीएमआई का प्रतिष्ठित पिक्केरिंग मेडल एवं आईएसएम के गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। बाद में आपने वर्ष 1993-96 में पोलिश सरकार की फ़ेलोशिप(भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय में यूपीएससी के द्वारा चयनित) के अंतर्गत विज्ञान एवं टेक्नालजी(एजीएच), क्रेका, पोलैंड से डोकटोरल की शिक्षा प्राप्त की। आपने भूमिगत खदानों में माइन वेंटीलेशन एवं एयर कंडिशनिंग पर रिसर्च किया। जिसके दौरान आपने पोलैंड के श्रेष्ठ लंबी दीवार खान का दौरा एवं अध्ययन किया। उस दरमियान आपने कई रिसर्च पेपर जारी करने के अलावा, पोलैंड की विज्ञान की पोलिश अकेडमी (पैन) के को-डेवलपर भी रह चुके है। तत्पश्चात आपने वर्ष 2008 में फिलीपींस के मनीला में आसियान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एआईएम) का प्रोजेक्ट प्लानिंग, डेव्लपमेंट एवं मैनेजमेंट का कोर्स में सम्मलित हुए। आपने कोयला मंत्रालय में खनन प्लान/ खनन क्लोसर प्लान मान्यता प्राप्त योग्य व्यक्ति रहे एवं क्यूसीआई-एनएबीईटी से प्रतिष्ठित ईआईए/ईएमपी बनाने के लिए ईआईए संयोजक भी रहे है। आपको खनन के क्षेत्र में योगदान के लिए वर्ष 2017 में द इंस्टीटियूसन ऑफ इंजीनियर्स(इंडिया) द्वारा “एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड” से नवाजा गया।
एक प्रॉफेश्नल के रूप में डॉ॰ सिन्हा ने कोयला विकास से संबन्धित विभिन्न समितियों एवं वर्किंग ग्रुप के साथ कोल इंडिया एवं कोयला मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए, पोलैंड, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड आदि का दौरा किया। कोयले के क्षेत्र की नीतियों एवं मुद्दो पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फोरमो पर कई तकनीकी दस्तावेजो प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आप कई प्रॉफेश्नल संस्था जैसे इंस्टीटियूसन ऑफ इंजीनियर्स(इंडिया) एवं माइनिंग, जियोलॉजिकल एवं मेटर्जीकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एमजीएमआई) के आजीवन सदस्य है।
श्री आर.एन. दुबे
श्री आर.एन. दुबे
पद: निदेशक (वित्त), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड |
ईमेल आईडी:df.ncl@coalindia.in
दूरभाष:07805-266613
पता:सिंगरौली कोलियरी,जिला-सिंगरौली,(म॰प्र॰)पिन-486889
श्री सुब्रत शेखर सिन्हा
श्री सुब्रत शेखर सिन्हा
पद: निदेशक (तकनीकी/परी॰ एवं योजना)
ई-मेल आईडी- dtpp.ncl@coalindia.in
दूरभाष न॰-07805-266615
पता-सिंगरौली कोलियरी,जिला-सिंगरौली,(म॰प्र॰)पिन-486889
श्री नागराजू मद्दिराला
श्री नागराजू मद्दिराला
पद: सरकारी अंशकालिक निदेशक
ई-मेल आईडी:m.nagaraju@nic.in
दूरभाष:011-23383356
पता:संयुक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, दिल्ली
श्री एस. एन. तिवारी
श्री एस. एन. तिवारी
पद: सरकारी अंशकालिक निदेशक
ई-मेल आईडी:dm.cil@coalindia.in
दूरभाष:033-23244086
पता:निदेशक(विपणन),कोल इंडिया लिमिटेड,कोल भवन,तिसरी तल्ला,कोर-3,न्यू टाउन,राजरहाट,कोलकाता,पिन-700156
श्री सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने 01 दिसंबर, 2019 को कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (विपणन) के रूप में पदभार ग्रहण किया । वर्तमान प्रभार ग्रहण करने से पूर्व श्री तिवारी सीआईएल में महाप्रबंधक (विपणन एवं बिक्री) के पद पर कार्यरत थे ।
श्री तिवारी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी MESRA से प्रतीष्ठा के साथ बी.एससी. इंजीनियरिंग में स्नातक की उपालब्धि हासिल की है, वे अपने बैच में तीसरे स्थान धारक है । उन्होंने MBA की डिग्री भी उसी संस्थान से प्राप्त किया। हिंदुस्तान मोटर्स में टेस्ट इंजीनियर के रूप में एक छोटे से कार्यकाल के बाद श्री तिवारी ने 1986 में कोल इंडिया लिमिटेड में अपना पेशेवर करियर की शुरूआत की । कोल इंडिया में 33 वर्ष से अधिक के सेवाकाल में, उन्होंने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में विपणन एवं बिक्री प्रभाग की विभिन्न क्षमताओं में काम करते हुए मार्केटिंग और सेल्स संचालन के संपूर्ण क्षेत्र में व्यापक अनुभव अर्जित एवं प्रदर्शित किये है ।
कोयला विपणन और बिक्री की पेचीदगियों में तीन दशकों के पेशेवर अनुभव के बाद, श्री तिवारी ने बेहतर गुणवत्ता के साथ कोयले की बढ़ी हुई मात्रा की आपूर्ति को अपना प्राथमिक उद्देश्य निर्धारित किये है ।
श्री बी. पी. पाण्डेय
श्री बी. पी. पाण्डेय
पद: गैर-आधिकारिक अंशकालिक निदेशक
ईमेल आईडी:bppandey108@gmail.com
दूरभाष:9968696699
पता:B-4/42, विपुल खंड, गोमती नगर, लखनऊ, UP-226010
श्री बी॰पी॰पाण्डेय (61वर्ष) उत्तराखंड (पूर्व उ॰प्र) कैडर के 1983 बैच के भारतीय प्रशाशनिक अधिकारी है। उन्होने 13/12/2018 को एनसीएल में गैर-अधिकारी अल्पकालीन निदेशक का पदभार ग्रहण किया। उन्होने स्नात्कोत्तर की उपाधि वनस्पति विज्ञान (पारिस्थितिकी) एवं एमबीए की उपाधि प्राप्त की है।उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार (वर्ष 2000 तक), उत्तराखंड सरकार (वर्ष 2001 से 2006 तक) और भारत सरकार के लिये(वर्ष 2006 से 2013 एवं 2014 से 2017 तक) विभिन्न उच्च पदो जैसे, जिला मैजिस्ट्रेट पर कार्य किया, राज्य के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमो में बतौर मुख्य अधिकारी, राज्य सचिव के रूप में मुख्यत: ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण, कृषि, सहकारी, वाटेरशेड विकास, कर-निर्धारण एवं पेय विभाग आदि में कार्य किया। उन्हे ऊर्जा क्षेत्र, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन(भूमि,जल,वन एवं वाटेरशेड) एवं ग्रामीण विकास का व्यापक अनुभव है।उन्हे बाह्य वित्त पोषित परियोजनाये(जैसे कि विश्व बैंक,एशियन डेव्लपमेंट बैंक एवं यूरोपियन यूनियन) के लिए वाटेरशेड प्रबंधन, सामाजिक भूमि का पुनर्ग्रहण, पीने का पानी और स्वच्छता, वन संसाधनों का प्रबंधन एवं पनबिजली परियोजनाएं में निर्माण और कार्यान्वयन का व्यापक अनुभव है।
वर्ष 2015 में उन्होने ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला। वर्ष 2016 के अगस्त माह से लेकर मार्च, 2017 तक उन्होने ऊर्जा मंत्रालय में विशेष सचिव के पद पर कार्य किया जहाँ उन्होने ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, हाइड्रो ऊर्जा विकास, नीतियाँ एवं योजना, प्रशिक्षण और अनुसंधान, अंतरराष्ट्रीय सहयोग आदि से संबन्धित कार्यभार संभाला इनके अतिरिक्त बतौर डीजी, ऊर्जा दक्षता के ब्यूरो एवं सीएमडी आरईसी के भी पद पर कार्य किया। इस समय वे उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएन), उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड(यूपीसीएल) एवं उत्तराखंड पावर ट्रांसमिसन लिमिटेड(पीटीसीयूएल) के निदेशक मण्डल में स्वतंत्र निदेशक है।
श्री सुनील अग्रवाल
श्री सुनील अग्रवाल
पद: स्थायी आमंत्री
ईमेल आईडी:apccflm@mp.gov.in
दूरभाष:0755-2674234
पता:एपीसीसीएफ़(एलएम), सतपुरा भवन, पहला तल्ला, भोपाल,(म॰प्र॰) पिन-462003
श्री सुनील अग्रवाल मध्य प्रदेश कैडर(1988 बैच) के भारतीय वन सेवा अधिकारी है। वर्तमान में वह अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ है।उन्होने जबलपुर इंजीन्यरिंग कालेज से बीई(सिविल) में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।वह वर्ष 2014 से 2016 तक सहडोल में मुख्य वन संरक्षक के पद पर रहे और उससे पहले वर्ष 2004 से 2009 तक भारत सरकार के नियुक्ति पर इंदौर, धार, झाबुआ,सिवनी एवं छिंदवाड़ा वन विभाग में डीएफ़ओ के पद पर रहे।
श्री एस. के. झा
श्री एस. के. झा
पद: स्थायी आमंत्री
ईमेल आईडी:comecrhjp@gmail.com
दूरभाष:06224-272691
Address:मुख्य संचालन प्रबन्धक,पूर्वी मध्य रेलवे, हाजीपुर-844101
श्री सलिल कुमार झा, भारतीय रेल यातायात सेवा अधिकारी है। वर्तमान में वह मुख्य संचालन प्रबन्धक,पूर्वी मध्य रेलवे,हाजीपुर के पद पर पदस्थ है।
श्री रमेश बाबू
श्री रमेश बाबू
पद: स्थायी आमंत्री
ईमेल आईडी:--
दूरभाष:--
Address:निदेशक (संचालन), एंटीपीसी